अन्तर्राष्ट्रीय

दाऊद का पार्टनर है यूएई में रह रहा पाक कारोबारी, एफएआई ने किया खुलासा

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान की संघीय जांच एजेंसी (एफएआई) ने आरोप लगाया है कि खाड़ी में रहने वाला पाकिस्तानी कारोबारी उमर फारूक जहूर मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम का पार्टनर है। पाकिस्‍तानी पत्रकार और विश्‍लेषक रिजवान रजी की ओर से पाकिस्तान में अपलोड किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि फारूक जहूर वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम का साथी है।

भारत लगातार सवाल उठाता रहा है कि दाऊद कहां है, जबकि पाकिस्तान ने हमेशा यही दावा किया है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। रजी ने कहा जांच पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी और एफआईए प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी द्वारा दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जहूर दाऊद का साथी है। रजी ने कहा इससे इंटरपोल अब्बासी से पूछ सकता है, क्योंकि कई नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि पाकिस्तान लगातार यही दावा कर रहा है कि दाऊद वहां नहीं है।
रजी ने कहा इस खुलासे के बाद अब्बासी बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा इसके बाद पाकिस्तान को पता नहीं चलेगा कि उसे कहां छिपाया गया है, क्योंकि दाऊद पर गोपनीयता बनाए रखने की उसकी लंबे समय से चली आ रही नीति का उल्लंघन किया गया है। पहले बताया गया था कि नॉर्वे में वित्तीय अपराधों में वांछित एक संदिग्ध जहूर, जिसे अब पूर्व डीजी एफआईए बशीर मेमन के साथ जोड़ा जा रहा है, इमरान खान सरकार के दौरान हाई-प्रोफाइल बैठकों में भाग लेते पाया गया है, आधिकारिक तौर पर जारी किए गए पिक्चर शो से यह साफ हो जाता है।

एफआईए के रिकॉर्ड के अनुसार, उसने 14 वर्षों (2006-2019) में 60 से ज्यादा बार पाकिस्तान का दौरा किया। रिकॉर्ड आगे बताता है कि नार्वे के अधिकारियों द्वारा नियत अवधि के भीतर इंटरपोल के सवालों का जवाब नहीं देने के बाद इंटरपोल ने जहूर के खिलाफ रेड नोटिस रद्द कर दिया था और मेमन ने केवल अर्जी को आगे बढ़ाया था, जब वह (मेमन) डीजी, एफआईए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला है कि अगर जहूर को दंडित करने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तब एफआईए अपने पूर्व बॉस को एक और जांच में फंसा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहूर मध्य-पूर्वी राज्य के शाही परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य का करीबी विश्वासपात्र है और पाकिस्तान में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मिलने या भाग लेने के दौरान शाही परिवार के सदस्य के साथ अलग-अलग तस्वीरों में उसे देखा गया है। अब, जैसा कि सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त किए गए गैरकानूनी आदेश के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मेमन के चारों ओर फंदा कसने के लिए तैयार है, जहूर के साथ उसकी तस्वीर को सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें शाही परिवार का सदस्य भी मौजूद था।

Related Articles

Back to top button