पंजाब

पंजाब बाढ़: स्कूलों को लेकर DC ने जारी किए आदेश, Students को मिलेगी राहत

गुरदासपुर: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा लगातार जारी है। अपने दौरे के दौरान उन्होने बाढ़ पीडि़तों का हाल जानने के साथ-साथ जिला प्रशासन की राहत टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी निगरानी कर रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमीशनर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन की राहत टीमें बाढ़ प्रभावित इलाके में लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है तथा ब्यास दरिया में भी स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके के सभी स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे और मुकेरियां का रास्ता भी पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। गांवों में जिला प्रशासन की टीमें अधिकारियों के साथ घरों और जानवरों के नुकसान का आकलन कर रही हैं। उन्होंने लोगों से इन टीमों का समर्थन करने की अपील की है।

उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं और मच्छरों की दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। पशुपालन विभाग बेसहारा पशुओं के लिए चारा भेज रहा है। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को राशन किट और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं। मच्छरदानी और प्लास्टिक तरपाल की भी व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ कई जगहों पर संगत द्वारा लोगों के लिए चारा, राशन, भूसा आदि विभिन्न चीजों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने पंजाब सरकार और पूरे प्रशासन से लेकर सेवा में सहयोग देने वाली संस्थाओं को धन्यवाद दिया।

डिप्टी कमीशनर डॉ. हमांशु अग्रवाल ने बताया कि खेतों में पानी उतरते ही गिरदावरी के माध्यम से फसल क्षति का आकलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन तक मदद नहीं पहुंची है या उन्हें जरूरत है तो वे जिला प्रशासन गुरदासपुर के हेल्पलाइन नंबर 18001801852 पर कॉल कर सकते हैं और उन्हें तुरंत मदद भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button