राज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

डीसीजीआई के पास सीरम ने कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति

डीसीजीआई के पास सीरम ने कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति
डीसीजीआई के पास सीरम ने कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति

मुम्बई: टीके सहित प्रतिरक्षात्मक दवाओं की एक प्रमुख देशी, बहुराष्ट्रीय निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीके ‘कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आज आवेदन किया है।

पुणे स्थित मुख्यालय वाली कंपनी एसआईआई ने इस टीके के विकास के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा फार्मा कंपनी एस्ट्रा जेनेका के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी वर्तमान में इस टीके का भारत में परीक्षण कर रही है।

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा कि सीरम ने देश में बने पहले टीके कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन कर दिया है।

हमने देश के लोगों से वादा किया था कि हम 2020 से पहले आपके लिए कोरोना की वैक्सीन तैयार कर देंगे। उन्होंने कहा कि इससे हम अरबों लोगों के जीवन बचाने में कामयाब रहेंगे। कोविशील्ड टीका के निर्माण में प्रोत्साहन देने के लिए मैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन अमेरिका की फार्मा दिग्गज फाइजर की भारतीय इकाई ने औषधि क्षेत्र के नियामक से इसी तरह की मंजूरी मांगी है। यह आवेदन करने वाली फाइजर पहली कंपनी है। फाइजर ने भारत में फाइजर/बायोनटेक टीके के आपात इस्तेमाल के लिए नियामक की मंजूरी मांगी है। उसे ब्रिटेन और बहरीन में इसके लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

सीरम इंस्टीट्यूट का परिचय

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया एक भारतीय संस्थान है जो टीके सहित प्रतिरक्षात्मक दवाओं का एक प्रमुख निर्माता है। इसकी स्थापना 1966 में साइरस पूनावाला ने की थी। कंपनी होल्डिंग कंपनी पूनावाला इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी है। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक है। कंपनी प्रत्येक वर्ष लगभग 1.3 अरब वैक्सीन का उत्पादन करती है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button