दिल्ली

DDA Flats: दिल्ली में सिर्फ ₹11.80 लाख की शुरुआती दाम पर फ्लैट बुकिंग आज से शुरू, खरीदते ही रह सकेंगे, जानें डिटेल

अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं तो आपके लिए बेहद सस्ते दाम पर दिल्ली में अपना फ्लैट खरीदने का शानदार मौका है। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 7 नवंबर 2025 से जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 के तहत बुकिंग की शुरुआत कर दी है। इस स्कीम के तहत महज 11.890 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भी अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं। यह फ्लैट दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-34/35, शिवाजी मार्ग-मोती नगर, नरेला पॉकेट जी6-जी7 पॉकेट-2 और रामगढ़ कॉलोनी में उपलब्ध हैं।

DDA फ्लैट्स कैसे बुक करें?
फेज II के तहत बुकिंग DDA के आवास पोर्टल: https://eservices.dda.org.in के जरिए कर सकते हैं। पोर्टल पर नए आवेदकों के लिए एक बार की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500/- रुपये है। जो आवेदक पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है। LIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1,00,000/- रुपये (एक लाख रुपये) है। EWS फ्लैट्स के लिए, बुकिंग के लिए 50,000/- रुपये (पचास हजार रुपये) देने होंगे। बीते 23 अक्टूबर 2025 को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया गया था। इस नए फेज में 1537 और फ्लैट्स दिए जा रहे हैं और इस स्कीम में LIG यानी लो-इनकम ग्रुप कैटेगरी को भी शामिल किया गया है।

यहां मिलेगी 15% की छूट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जन साधारण आवास योजना के तहत फ्लैट्स की कीमतें स्थान और श्रेणी (कैटेगरी) के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैं। नरेला में EWS फ्लैट्स और रामगढ़ कॉलोनी में LIG फ्लैट्स पर खरीदारों को 15% की छूट दी जा रही है। जो भी होमबायर्स इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि स्कीम के फेज-2 की बुकिंग विंडो खुलने से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। डीडीए की इस आवासीय स्कीम के तहत फ्लैटों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-11-0332 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button