स्पोर्ट्स

DDCA बैठक में चले लात घूंसे, गौतम गंभीर बोले- लगा देना चाहिए बैन

बद से बदतर हालात में जा चुके दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में रविवार की शाम वार्षिक आम सभा में क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई। बैठक के बीच में मुद्दों को जबरन पास कराए जाने पर डीडीसीए पदाधिकारियों के बीच स्टेज पर न सिर्फ हाथापाई हुई बल्कि लात घूंसे भी चले। भारी हुड़दंग के बीच सेवानिवृत्त जज बदर दुरेज अहमद को हटाकर सेवानिवृत्त जज दीपक वर्मा को डीडीसीए का नया लोकपाल नियुक्त कर दिया गया। हंगामे के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और मदन लाल ने इस मामले में बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग करते हुए वर्तमान पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से तत्काल प्रभाव से डीडीसीए को भंग करने की मांग की है।

अरुण जेटली स्टेडियम में वार्षिक आम सभा में स्थिति उस वक्त शर्मनाक हो गई जब कुछ मुद्दों को जबरन पास कराया जाने लगा। पदाधिकारी मंच पर चढ़ गए। इस दौरान संयुक्त सचिव राजन मनचंदा और मीडिया कोआर्डिनेटर मकसूद आलम के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दोनों ने लात घूंसे चलाते हुए एक-दूसरे को धक्का दिया। इसी बीच वर्तमान पदाधिकारियों से एजीएम में रखे गए सभी मुद्दों को ध्वनिमत से पारित करा लिया गया। इसमें पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा का इस्तीफा नामंजूर करने वाले लोकपाल अहमद को हटाया जाना भी शामिल है।

बैठक के पांच एजेंडे थे- वार्षिक खातों को पारित कराना, लेखा परीक्षकों की नियुक्ति, जिन निदेशकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनकी पुन: नियुक्ति, नए नियमों को स्वीकार करना और लोकपाल की नियुक्ति। कड़कड़ाती सर्दी के बावजूद सदस्य बड़ी संख्या में एजीएम के लिए पहुंचे जिसमें पूर्व कोषाध्यक्ष नरिंदर बत्रा और एसपी बंसल भी शामिल थे।

बैठक में एक-दूसरे से भिड़े अधिकारी
बता दें कि वार्षिक आम बैठक में अधिकारी आपस में भिड़ गए। पदाधिकारियों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले। मंच पर पदाधिकारियों ने एक दूसरे को जोरदार धक्का भी दिया और एक दूसरे पर गलत शब्दों से वार भी किया।

धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद लोग बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देखना यह होगा कि इस घटना के बाद संबंधित मामले में क्या कार्रवाई होती है।

गौतम गंभीर ने की इस घटना की निंदा
वहीं, इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेट व मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी निशाना साधा है। गंभीर ने ट्विटर पर उस वीडियो को शेयर करते हुए इस शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने इस धक्का-मुक्की में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बवाल में जो अधिकारी शामिल थे, उन पर सख्त फैसला लेने की दरकार है और उन्हें आजीवन बैन लगा देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button