फीचर्डराष्ट्रीय

DDCA विवाद: जेटली ने दायर किया आपराधिक मानहानि केस, बोले- केजरीवाल का आरोप बेबुनियाद

98098-jaitley-kejriwalनई दिल्‍ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए विवाद के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट में आपराधिक मानहानि शिकायत दाखिल की। जेटली ने अदालत में कहा कि उन्होंने डीडीसीए से ‘एक पैसा भी’ नहीं लिया और केजरीवाल तथा अन्य ने उन पर बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप लगाए। जेटली आज दोपहर बाद पटियाला हाऊस कोर्ट पहुंचे। अब इस मानहानि केस की अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी।  

इससे पहले, जेटली ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित झूठे और मानहानि वाले बयान जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया। जेटली ने केजरीवाल और ‘आप’ के अन्य नेताओं- कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी से उनकी कथित मानहानि वाली टिप्पणियों के लिए 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

वकील माणिक डोगरा ने कहा कि जेटली की ओर से दायर दीवानी मुकदमा सूचीबद्ध किए जाने की सामान्य प्रक्रिया के तहत आएगा। जेटली ने यह कदम दरअसल केजरीवाल और ‘आप’ के अन्य नेताओं द्वारा बोले गए हमलों की पृष्ठभूमि में उठाया है। केजरीवाल और ‘आप’ के नेताओं ने दिल्ली की क्रिकेट संस्था दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) में कथित अनियमितताओं और आर्थिक घपलों को लेकर ये हमले बोले थे। जेटली वर्ष 2013 तक लगभग 13 साल के लिए इस संस्था के अध्यक्ष रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा था कि वह केजरीवाल और ‘आप’ के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी पटियाला हाउस अदालत में दायर करेंगे। उन्होंने माफी मांगने या मानहानि के मुकदमे का सामना करने के लिए केजरीवाल और ‘आप’ के अन्य नेताओं को कोई कानूनी नोटिस न भेजने का फैसला किया और सीधे अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। 

 

Related Articles

Back to top button