स्पोर्ट्स

डीडीसीए चुनाव अब 8-10 नवंबर के बीच, सुप्रीमकोर्ट ने दी हरी झंडी


डीडीसीए के चुनावों के लिए सुप्रीम कोर्ट से नई तारीख के लिए हरी झंडी मिल गयी है. हालांकि ये चुनाव 17 से 20 अक्टूबर के बीच चुनाव की तारीख थी लेकिन निर्वाचन अधिकारी नवीन बी चावला ने डीडीसीए के लोकपाल दीपक वर्मा की राय के बाद विवाद ये चुनाव पोस्टपोन कर दिए थे.


अब ये चुनाव पांच से आठ नवंबर के बीच होंगे. इसमें डीडीसीए के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पदों पर चुनाव होंगे. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और 14 वर्ष तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का अध्यक्ष चुने जाने पर आम सहमति बनी हुई है. डीडीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि कोषाध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं.

चुनावों की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को रुकी थी. इस दिन प्रत्याशियों को दिन में तीन बजे तक अपने नाम वापस लेना था. हालांकि ढाई बजे चुनाव पोस्टपोन करने का नोटिस आ गया था. अब जिन लोगों ने नामांकन भरा है वो 17 अक्टूबर को 11 से एक बजे के बीच में नाम वापस ले सकते हैं. और इसी दिन प्रत्याशियों की आखिरी सूची शाम चार बजे तक जारी होगी.

बताते चले कि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के इस्तीफा देने की वजह से अध्यक्ष पद खाली हुआ था. अध्यक्ष के पद पर चुनाव के लिए रोहन जेटली के अलावा सुनील कुमार गोयल ने भी नामांकन किया था. हालांकि गोयल ने फिर नाम वापस ले लिया था. वही लोढ़ा समिति की सिफारिशों के उल्लंघन की वजह से भाजपा विधायक ओपी शर्मा के कोषाध्यक्ष के पद से हटने के बाद से ही ये पद खाली है.

Related Articles

Back to top button