मध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान, शालायों में किया जा रहा प्रचार प्रसार

मंडला : जिले के विकासखंड मुख्यालय निवास अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला मझगांव में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चालाए जा रहे नशामुक्ति अभियान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में दिनांक 17.10.2022 दिन सोमवार को नशामुक्ति अभियान अंतर्गत समस्त स्कूल के छात्र छात्रों व शिक्षक स्टाफ जागरूकता प्रचार प्रसार करते हुए पूरे ग्राम में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

वहीं प्रभात फेरी में नशामुक्ति अभियान से संबंधित स्लोगन के नारे लगाए गए, साथ ही सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं ने इस नशामुक्ति अभियान के संबंध में शपथ लिए, और ग्राम के ग्रामीण जनों को भी नशामुक्ति अभियान अंतर्गत शपथ दिलाते हुए, प्रभात फेरी एवं अन्य गतिविधियों को बताते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रभात फेरी दौरान माध्यमिक शाला अध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा, प्राथमिक शाला प्रभारी अध्यापक दिलराज उइके, सहायक शिक्षक सुरेश प्रसाद मरावी, नवल सिंह टेकाम, नीलेश यादव, भृतय तीरथ कुमार गोलियां उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button