दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर जलाया शव, पति गिरफ्तार
बिजनौर: एक बेहद ही खौफनाक घटनाक्रम में बिजनौर के रायपुरसादात में सोमवार को दहेज की खातिर एक विवाहिता को मारकर उसके शव को जला दिया। पुलिस ने विवाहिता के जले हुए शव के अवशेष बरामद करते हुए मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई ने सात लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया है।
अक्सर करते थे मारपीट
ज़िला मुरादाबाद के ग्राम पैगम्बरपुर निवासी रामपाल सिंह की पुत्री रीना उर्फ रानी की शादी 11 वर्ष पूर्व नगीना देहात थाने के ग्राम चन्दनवाला में महेंद्र के पुत्र चेतन के साथ हुई थी। रीना के भाई आशाराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रीना को दहेज़ के कारण परेशान करते थे। उसके साथ मारपीट करते रहते थे। 2019 में उन्होंने रीना के ससुरालियों को पचास हज़ार रुपये भी दिए थे। लेकिन फिर भी उनका पेट नही भरा और वे लोग एक कार के साथ पचास हज़ार रुपए की मांग और करने लगे। दस मई की शाम रीना का फोन भाई आशाराम के पास आया। रीना ने बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है।
सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
आशाराम ने लॉकडाउन का हवाला देकर कहा कि जीजा जी से बात करा दे। लेकिन बात नहीं हो पाई। 11 मई को शाम चार बजे आशाराम के पास किसी अज्ञात आदमी का फोन गया उसने बताया कि तुम्हारी बहन को जलाकर मार दिया है। मायके पक्ष के लोग चन्दनवाला आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोमवार की देर रात ग्राम के पास दफनाई गई विवाहिता की हड्डियां बरामद करते हुए रीना के ससुर महेंद्र व पति चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई आशाराम ने रीना के पति चेतन सिंह ,ससुर महेंद्र सिंह ,सास कमलेश देवी,देवर दिग्विजय सिंह व जोगेंद्र सिंह व विपिन पुत्र बृजेश सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।