अपराधउत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव


रामसनेहीघाट: रविवार की दोपहर से गायब एक 27 वर्षीय युवक का शव सोमवार को गांव के निकट एक पेड़ से लटका हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद कुछ लोग इसे फांसी लगाकर आत्महत्या, तो कुछ लोग हत्या कर शव को लटकाए जाने की चर्चा करते रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के इब्राहिमाबाद गांव निवासी 27 वर्षीय श्याम बिहारी का शव सोमवार को करीब 2 बजे गांव के निकट जंगल में लगे एक पेड़ से लटका हुआ मिला। एक अंगोछा उसके गले से पेड़ में बंधा हुआ था। मृतक के दोनों पैर भी जमीन से छू रहे थे। जिससे लोग श्याम बिहारी की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाए जाने की चर्चा करते दिखे। दूसरी ओर ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी राजकुमारी तथा मृतक की बहन अनीता के बीच अक्सर विवाद होता रहता था राजकुमारी के मुताबिक उसका पति जो भी कमाता था उसका ज्यादा हिस्सा बहन को दे देता था इसी बात को लेकर ननद भौजाई में झगड़ा होता रहता था।

अनीता ने सोमवार की सुबह थाने पर अपने भाई श्याम बिहारी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा था कि भाई और भाभी के बीच झगड़ा होने के बाद उसका भाई करीब 12 बजे दोपहर शौच के लिए गया था तभी से वह गायब है। थोड़ी देर बाद ही श्याम बिहारी की पत्नी राजकुमारी ने भी थाने पर तहरीर देकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जब तक कुछ कार्रवाई करती कि 2 बजे श्याम बिहारी का शव गांव के बाहर जंगल से बरामद हो गया। पुलिस के मुताबिक गृह कलेश के चलते श्याम बिहारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।

Related Articles

Back to top button