दिल्लीराज्य

दिल्ली में माइक्रोवेव ओवन में मिला 2 महीने की बच्ची का शव, हत्या की आशंका

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक इलाके में माइक्रोवेव ओवन के अंदर 2 महीन के बच्चे की लाश मिली है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी हालांकि, अब तक मासूम की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि आखिर बच्चे का शव खराब ओवन में कैसे पहुंचा। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मामला दक्षिण दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके का है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम यहां कथित रूप से एक दो महीने के बच्चे का शव माइक्रोवेव ओवन में मिला है। डीसीपी बेनिता मेरी जयकर ने जानकारी दी कि शाम करीब 5 बजे पुलिस को अस्पताल से दो महीने की बच्ची की मौत की जानकारी मिली। उन्होंने कहा, ‘बच्ची के पिता और चाचा घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराने की छोटी दुकान चलाते हैं। यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौत की वजह का पता लगाया जाना बाकी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि कुछ पड़ोसियों ने बच्ची को ओवन में देखा, लेकिन बच्ची के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं हैं।’ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद घटना की जानकारी साफ हो जाएगी।’ मामले के जानकार अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसियों ने आरोप लगाए हैं कि शव ओवन में मिला और इसमें कुछ गड़बड़ियां भी थी।

एक पड़ोसी ने आरोप लगाए कि बच्ची की मां ने गला दबाया और शव को ओवन में रख दिया। हालांकि, डीसीपी जयकर ने कहा कि पुलिस सभी दावों की जांच कर रही है और बच्ची के ‘जलने’ की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब एचटी ने पड़ोसी से संपर्क साधा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें विवाद में ‘जबरन घसीटा’ जा रहा था। नाम न छापने की शर्त पर पड़ोसी ने कहा, ‘हम यह आरोप कैसे लगा सकते हैं कि किसी ने बच्ची गला एक कमरे में दबाया, जो हमारी नजरों से दूर है? हमें विवाद में जबरन घसीटा जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button