मनोरंजन

एक्टर रवींद्र महाजनी का किराए के फ्लैट में मिला शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना

मुंबई : मराठी सिनेमा (Marathi Cinema) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज एक्टर रवींद्र महाजनी (Ravindra Mahajani) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 77 साल के रवींद्र महाजनी का शव पुणे (Pune) के अंबी गांव में किराए के फ्लैट में मिला है। एक्टर अक्सर इस फ्लैट में रहने के लिए आते जाते रहते थे। बीते शुक्रवार को एक्टर के फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो फ्लैट के अंदर से रवींद्र महाजनी का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रवींद्र महाजनी के निधन की सूचना उनके परिजनों को दी। डॉक्टर्स के मुताबिक रवींद्र महाजनी की मौत करीब तीन दिन पहले हुई थी।

बता दें कि रवींद्र महाजनी एक्टर गशमीर महाजनी के पिता थे। रवींद्र महाजनी को मराठी सिनेमा का विनोद खन्ना कहा जाता था। वो मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके थे। उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। रवींद्र ने इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी।

जिसके बाद उन्होंने ‘देवता ग्रामीण’, ‘कलात नकलत’, ‘मुंबाइचा फौजदार’, ‘लक्ष्मी ची पावले’ और ‘जूनज’ जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका निभाई थी। फिलहाल, रवींद्र महाजनी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उनके निधन पर अपना शोक जाहिर कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button