पंजाबराज्य

पंजाब में जानलेवा ठंड, स्कूली छात्र की माैत

बरनाला: पंजाब में शीत लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। अब तो यह ठंड जानलेवा हो गई है। बरनाला में घटित दुखदायक घटना में 6 साल के स्कूली बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। बच्चा सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खो कलां में पहली कक्षा का छात्र था। ठंड के कारण वह बीमार हो गया था। उसके परिवार वालों ने उसका इलाज पहले गांव में ही करवाया। जब उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उसे सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पंजाब के विभिन्न जिलों में तापमान की बात करें तो गुरदासपुर में दिन का तापमान नौ डिग्री, अमृतसर में 10, बठिंडा में 10.2, नवांशहर (एसबीएस नगर) में 11.2, फिरोजपुर में 11.8 , मोगा में 11.7 व रोपड़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश ने कहा कि सर्दी इस बार थोड़ा लंबी खिंच सकती है। सर्दी की बर्फीली पकड़ उत्तर भारत पर अभी बनी रहेगी। फरवरी मध्य तक राहत की अधिक संभावना नहीं।

Related Articles

Back to top button