टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
आईएनआरसी : दूसरे दिन टीम चैम्पियंस के डीन मास्कारेनहास को बढ़त
चेन्नई। टीम चैम्पियंस के डीन मास्कारेनहास ने यहां जारी चैम्पियंस याच क्लब इंडियन रैली चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को लीड हासिल कर ली है। मास्कारेनहास ने एक ऐसे दिन बढ़त बनाई, जब कई चालकों ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया और कइयों को चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला. जेके टायर द्वारा समर्थित आईएनआरसी 2 चालक मास्कारेनहास ने तीसरा स्टेज जीता और छठे स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया। इस तरह वह 9.3 सेकेंड की लीड के साथ दूसरे दिन की समाप्ति करने में सफल रहे. श्रुप्था पाडीवाल और मास्कारेनहास को दो लेग पूरा करने में सिर्फ 54.48.800 मिनट समय लगा.
अर्का मोटरस्पोर्ट्स के राहुल कांतिराज ने अपने साथी चालक विवेक भट्ट के साथ आईएनआरसी 2 में पहले दिन दूसरा स्थान हासिल किया था और अव वह ओवरआल कटेगरी में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईएनआरसी 3 में फबीद अहमर ने अपने साथी चालक सनथ जी. के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कई दिग्गजों को निराशा झेलने पर मजबूर किया. निराशा झेलने वालों में आईएनआरसी विजेता और खिताब के दावेदार माने जा रहे गौरव गिल भी शामिल हैं. गौरव और उनके साथी चालक मुसा शरीफ ने अपनी ब्रांड न्यू एक्सयूवी300 की सवारी करते हुए नौवां स्थान हासिल किया. जेके टीम में शामिल हुए गौरव ने अंतिम स्टेज में हालांकि जीत हासिल करते हुए यह संकेत दिया कि उन्हें चुका हुआ करार देना गलत होगा.
गिल ने एक बार दूसरा और दो बार चौथा स्थान हासिल किया और लीडर से 1.41.500 मिनट पीछे रहे. उनके महेंद्रा एडवेंचर साथी अमित्राजीत घोष ओवरआल पेकिंग आर्डर में छठे स्थान पर हैं लेकिन वह आईएनआरसी कटेगरी में पहले स्थान पर चल रहे हैं. एमआरएफ द्वारा समर्थित आईएनआरसी के साउंड-1 के रूप में मशहूर द साउथ इंडियन रैली की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी. शाम को टीम चैम्पियंस के बीकू बाबू और उनके साथी चालक मिलेन जॉर्ज ने ट्रिपल एस स्टेज अपने नाम किया था. दूसरे दिन भी बीकू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा लेकिन स्टेज-4 पर तकनीकी खराबी के कारण वह पीछे रह गए. पूर्व आईएनआरसी चैम्पियन कर्णा कादूर ने दूसरा स्थान हासिल किया और शनिवार को सकारात्मक नोट के साथ शुरुआत की. दिन के पहले स्टेज में वह पहले स्थान पर रहे लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया. टीम अक्षरा के चेतन शिवराम ने अपने साथी चालक दिलीप शरण के साथ दो स्टेज जीते लेकिन आईएनआरसी 3 में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. वह इस ग्रुप के लीडर टीम चैम्पियंस के फबीद अहमर और उनके साथी चालक सनथ जी. से सिर्फ एक सेकेंड पीछे हैं.
परिणाम (अनंतिम) :-
आईएनआरसी ओवरआल : 1-डीन मास्कारेन्हास और शिरथा पैडिवल – 54.48.800, 2-राहुल कांथराज और विवेक भट्ट – 54.500.100 मिनट, 3-फैबिद अहमर और सनथ जी – 55: 03.000 मिनट, आईएनआरसी : 1-अमित्राजीत घोष और अश्विन नाइक – 55.26.100 मिनट, 2-गौरव गिल और मूसा शेरिफ – 56: 30.300 मिनट, 3-फाल्गुन यूआरएस और श्रीकांत गौड़ा – 56.54.700 मिनट, आईएनआरसी 2 : 1-डीन मास्कारेन्हास और शिरथा पडवाल – 54.48.800, 2-राहुल कांथराज और विवेक भट्ट – 54.500.100 मिनट, 3- यूनुस इलियास – 55: 18.300 मिनट, आईएनआरसी 3 : 1-फबीद अहमर और सनथ जी. – 55: 03.000 मिनट, 2-चेतन शिवराम और दिलीप शरण – 55: 04.300 मिनट, 3- साहिल खन्ना और रजित कादियान – 57.15.700 मिनट