मध्य प्रदेश

नर्मदा नदी में नहाते चार युवकों की डूबने से मौत, ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद मिले शव

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। यहां नर्मदा नदी (Narmada river) के पोस्ट आफिस घाट पर नहाने आए चार युवकों (four youths who came to bathe) की गहरे पानी में डूबने से मौत (death by drowning in deep water) हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे और युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी अनुसार बुदनी में वर्धमान फैक्ट्री के निवासी छह युवक प्रवीण राजपूत (19 वर्ष) पुत्र कृष्ण गोपाल, पवीसिंह (18 वर्ष) पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी (18वर्ष) पुत्र प्रहलाद बैरागी और आर्यन (18) पुत्र चतरुराम ठाकुर, ऋतिक (18वर्ष) पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश भारती (18वर्ष) पुत्र धुरेन्द्र कुमार रविवार को नर्मदा नदी में नहाने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट पर आए थे। दोपहर करीब 1 बजे 4 युवक प्रवीण राजपूत, पवीसिंह, विनय बैरागी और आर्यन नहाने के लिए नर्मदा नदी में उतरे और 2 युवक ऋतिक और आकाश भारती किनारे पर ही बैठे रहे।

इस दौरान गहरे पानी में जाने से चारों युवक डूब गए। साथ आए युवकों को डूबता देख किनारे पर बैठे दोनों युवकों ने मदद के लिए चीखना शुरू किया जिसके बाद वहां भीड़ जमा होने लगी। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना जाट, कोतवाली थाना टीआई संतोष सिंह चौहान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, होम गार्ड कमांडेंट आरकेएस चौहान मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों के शवों को निकाला गया।

Related Articles

Back to top button