अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2000 के पार पहुंची

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मरने वालों की संख्या 2000 के पार पहुंच गयी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 121,000 से अधिक हो गई है।

जॉन हपकिंग विश्वविद्यालय द्वारा कोविड -19 को लेकर जारी किये गये ताजा आखड़ों के अनुसार अब तक यहां 2026 लोगों की इस वैश्विक महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी में ही इस संक्रमण के कारण 517 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यूयॉर्क राज्य के अन्य हिस्सों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा लुइसियान में 96, मिशिगन के वायने सिटी में 46, कॉलिफोर्निया के ऑकलैंड में 31, न्यूयॉर्क के सुफोल्क क्षेत्र में 30, इलिनोइस के कुक क्षेत्र में 28, न्यूयॉर्क के नासाउ गांव में 27, कॉलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 26, वाशिंगटन के स्नोहोमिश सिटी में 23, कोलिफोर्निया के सांता क्लारा में 20, मिशिगन सिटी के मकोम्ब क्षेत्र में 17 तथा अन्य क्षेत्रों से नौ लोगों की मरने की सूचना हैं।

अमेरिका में अब तक 960 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

Related Articles

Back to top button