अन्तर्राष्ट्रीय

इथियोपिया में भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 229 लोगों की मौत

अदीस अबाबाः दक्षिणी इथियोपिया में सोमवार को हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है। गोफा जोन सरकार के संचार मामलों के विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक मृतकों में 148 पुरुष और 81 महिलाएं हैं। इथियोपियाई रेड क्रॉस एसोसिएशन और पड़ोसी क्षेत्रों के पेशेवर बचावकर्मी बचाव तथा पीड़ितों की मदद करने के लिए जुटे हुए हैं।

बता दें भारी बारिश के बाद रविवार रात को दक्षिणी इथियोपिया के क्षेत्रीय राज्य गोफा क्षेत्र में भूस्खलन में लोग दब गए, फिर सोमवार सुबह मदद के लिए इकट्ठा हुए अन्य लोग भी दूसरे भूस्खलन की चपेट में आ गए। गोफा क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख मार्कोस मेलेसे ने रॉयटर्स को फोन पर बताया, “मुझे नहीं पता कि यह कब रुकेगा। हम अभी भी शवों को निकाल रहे हैं।” “हम अभी भी खुदाई कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री अबी अहमद ने कहा कि उन्हें इस भयानक जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए संघीय अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button