टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 40, अब भी लापता हैं 76 लोग

गंगटोकः सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के करीब दो सप्ताह बाद दो और शव मिलने से मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई जबकि 76 लोग अब भी लापता हैं। चार अक्टूबर को बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ में राज्य में व्यापक पैमाने पर तबाही मची और करीब 88,000 लोग इससे प्रभावित हुए।

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के अनुसार, ज्यादातर शव पाकयोंग में बरामद किए गए। जिले में मिले 26 शवों में से 15 नागरिकों के तथा 11 सैन्य कर्मियों के थे। एसएसडीएमए ने एक बुलेटिन में बताया कि चार शव मंगन, आठ गंगटोक और दो नामची में पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी तीस्ता नदी के निचले इलाकों में बहकर आए कई शव मिले हैं। वर्तमान में राज्य में 20 राहत शिविर चालू हैं और 2,080 लोग उनमें शरण ले रहे हैं।

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को तड़के बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ ने राज्य को तबाह कर दिया। बता दें 2011 की जनगणना के अनुसार सिक्किम की जनसंख्या लगभग 6.10 लाख है जो भारत के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे कम है।

Related Articles

Back to top button