चमोली । चमोली जिले में शनिवार की रात्रि से लगातार हो रही वर्षा के चलते बदरीनाथ हाइवे दो स्थानों पर बाधित हो गया है। जिससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। हालांकि मार्ग को खोलने का कार्य जारी है लेकिन लगातार हो रही वर्षा से हाइवे को खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाई वे पागल नाला और गुलाबकोटी के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है।
चमोली जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे जिन दो स्थानों पर मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है उन स्थानों पर सड़क को खोलने का कार्य जारी है। लेकिन लगातार हो रही वर्षा से सड़क को खोलने में दिक्कतें आ रही है। देर सांय तक हाइवे के वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू होने की संभावना है।