अमेरिका के विश्वविद्यालय का निर्णय : सिख छात्रों को कृपाण धारण करने की दी अनुमति
न्यूयॉर्क : अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय (University) ने घोषणा की है कि वह सिख छात्रों (Sikh Students) को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति देगा। सिख धर्म में कृपाण एक धार्मिक वस्तु है। यह कदम करीब दो महीने पहले कृपाण रखने की वजह से चार्लोट में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना (University of North Carolina) के एक छात्र को हथकड़ी लगाए जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उठाया गया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलाइना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति दी जाएगी बशर्ते कृपाण के ब्लेड की लंबाई तीन इंच से ज्यादा न हो और इसे हर वक्त कपड़ों के अंदर शरीर से चिपकाकर रखा जाए।
बयान में कहा गया है कि विविधता तथा समावेशन कार्यालय ने इंस्टिट्यूशनल इंटीग्रिटी के सहयोग से हमारे पुलिस विभाग में इस सप्ताह अतिरिक्त जागरूकता प्रशिक्षण भी दिया और परिसर में सभी को सांस्कृतिक शिक्षा तथा प्रशिक्षिण के अवसर देने के लिए काम किया जाता रहेगा। विश्वविद्यालय ने इस कदम में मदद देने के लिए गैर लाभकारी संगठन ‘द सिख कोलिशन’ (The Sikh Coalition) और ‘ग्लोबल सिख काउंसिल’ (Global Sikh Council) समेत सिख नेताओं का आभार व्यक्त किया।