अन्तर्राष्ट्रीय

बुशरा बीबी को लाहौर हाईकोर्ट से जमानत, इमरान खान पर फैसला बाकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है. वह सोमवार को फिर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुए हैं, जहां उनकी पत्नी को हाईकोर्ट ने 23 मई तक के लिए प्रोटेक्टिव बेल दे दी है. वहीं, इमरान खान की जमानत के बारे में अभी तक फैसला नहीं हुआ है. बुशरा बीबी ने इस मामले में लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पाकिस्तान रेंजर्स ने 9 मई को इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में एनएबी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा कर दिया था. उसके अगले ही दिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते के लिए इमरान को जमानत दे दी थी. इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद एनएबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उसका कार्यालय है. इसी कार्यालय में उनसे पूछताछ की गई.

हालांकि पीटीआई चीफ को उस समय राहत मिल गई जब जब फैसले को पार्टी के नेतृत्व ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. एनएबी का कहना है कि इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी व अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर कथित तौर पर सैकड़ों कनाल जमीन हासिल करने का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय खजाने को भारी नुकसान हुआ है.

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भूचाल आ गया. उनके समर्थक व पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर उत्पात मचाया. सेना के अधिकारियों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया, दुकाने लूट ली गईं. पत्थरबाजी में कई सैकड़ों लोग घायल हुए और 47 से अधिक लोगों की जान चली गई. इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के 7000 कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया है.

Related Articles

Back to top button