मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 10 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय
भोपाल : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 10 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह 25 सितंबर से प्रारंभ होंगी। यह ट्रेन प्रदेश के कई जिलों से चलेगी, जिसमें नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन सोमवार 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।ये दोनों ट्रेने विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन में आज 14 एवं 19 सितंबर को शयनयान श्रेणी के 2 अतिरिक्त कोच रानी कमलापति स्टेशन से लगेंगे।इसके बाद ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 19 (एलएचबी) कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 14 सितंबर और 19 सितंबर को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच और गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से 16 सितंबर और 21 सितंबर को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ट्रेनों का शेड्यूल
होशंगाबाद से अयोध्या (वाराणसी काशी), खंडवा से द्वारका सोमनाथ और नीमच से (वाराणसी) अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएगी।
उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी।
शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या वाराणसी, डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से तिरुपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी।
नर्मदापुरम से अयोध्या (वाराणसी काशी) ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ यात्री, खंडवा से द्वारका सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ यात्री, नीमच से अयोध्या वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ यात्री, छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ यात्री शामिल होंगे।
6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थयात्री, मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ यात्री, बैतूल से अयोध्या वाराणसी काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ यात्री, डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थयात्री शामिल होंगे।
वंदे मातरम पर अपडेट
भारतीय रेलवे द्वारा हाई-स्पीड वंदे भारत 2 ट्रेनों के संचालन को मंजूरी मिल गई है। संभावना है कि 30 सितंबर को अहमदाबाद से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है। नई वंदे भारत ट्रेनें में बेहतर गति, वजन कम, 32 इंच के एलसीडी टीवी, वाई-फाई और ऑन डिमांग मनपसंद सामग्री जैसे सुविधा मिलेगी। ट्रेन कैटेलिटिक अल्ट्रावायलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम से भी लैस होगी। नई ट्रेन में सिस्टम रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (RMPU) है।