केंद्र की गाइडलाइन पर अखाड़ा परिषद की बैठक में होगा फैसला
कुंभ को लेकर अखाड़ों की रायशुमारी जारी- नरेंद्र गिरी महाराज
हरिद्वार, 29 जनवरी, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो) : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने शुक्रवार को कहा है कि कुंभ को लेकर अखाड़ों की रायशुमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि कुंभ में कथा या प्रवचन नहीं होंगे। केंद्र की गाइड लाइन पर परिषद की बैठक में फैसला किया जाएगा।
श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में जारी बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन में कथा व प्रवचन पर रोक नहीं है। केवल इनके लिए टेंट और पंडाल लगाने पर रोक है। उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद और अखाड़े इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि कुंभ को लेकर केंद्र सरकार की गाइड लाइन से उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं या फिर उनकी अपनी जरूरतों को पूरा करने में अन्य किसी को दिक्कत या परेशानी तो नहीं है। इस बात पर भी मंथन किया जा रहा है कि कुंभ में देश-विदेश से लाखों और करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे जिससे कोरोना या इस जैसी किसी अन्य बीमारी के संक्रमण के फैलने का खतरा तो नहीं है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
उन्होंने बताया कि इन सभी बातों पर विचार करने के बाद ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अपना कोई अंतिम फैसला लेगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने उम्मीद जताई कि अब तक हरिद्वार कुंभ को लेकर सरकार ने जो भी दिशा निर्देश जारी किए हैं, उसे अखाड़ों और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वीकार किया है। इसलिए अगर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अपनी कोई बात रखती है तो सरकार उसे स्वीकार करेगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि जनता भ्रम में न रहे कुंभ तो होकर ही रहेगा, शाही स्नान भी होंगे और पेशवाई भी निकलेगी। हम केवल इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि उसका स्वरूप क्या होगा और सरकारी गाइड लाइन से कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं हैं। इसका फैसला अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आगामी बैठक में लिया जाएगा।