राज्यस्पोर्ट्स

रिव्यू के बाद विनोद कुमार के पदक पर लिया जाएगा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत ने तीसरा मेडल जीता. विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता. हालांकि, अब विनोद कुमार के नतीजे को होल्ड पर डाला गया है. उनके विकलांगता वर्गीकरण को लेकर हुए विरोध के बाद ऐसा हुआ है और रिव्यू के बाद इस पर फैसला होगा.

हालांकि ये अभी ये साफ नहीं है कि किस आधार पर उनके वर्गीकरण को चुनौती दी गई है. आयोजकों ने बताया कि विक्ट्री सेरेमनी को 30 अगस्त के शाम के सेशन तक पोस्टपोन किया गया है. विनोद 19.91 मीटर का थ्रो फेंककर एशियाई रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. विनोद सिल्वर के काफी करीब थे, आखिरी क्षणों में वो चूक गए और उनको कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

भारत के मिशन शेफ गुरशरण सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि विनोद का मेडल अभी है. उन्होंने बोला कि विरोध एक देश से या एक से अन्य देशों से भी हो सकता है. उन्होंने बोला कि आज फैसला आने की संभावना नहीं है क्योंकि बहुत देर हो चुकी है. ये कल होने की उम्मीद है.

उनसे पहले हाई जंप में निषाद कुमार ने रविवार को सिल्वर मेडल जीता. निषाद कुमार ने पुरुष T47 हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाई. ये कूद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में लगाई. इससे पहले दिन की शुरुआत में टेबल टेनिस प्लेयर भाविना पटेल ने देश को पहला सिल्वर मेडल दिलाया था. वो पैरालंपिक में टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

Related Articles

Back to top button