उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

ज्ञानवापी परिसर सर्वे की कवरेज पर आज आएगा फैसला, मस्जिद पक्ष ने लगाया तथ्यहीन रिपोर्टिंग का आरोप

ज्ञानवापी मामला: ज्ञानवापी परिसर में फिलहाल एएसआई द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. उस वक्त मीडिया पर मस्जिद परिसर में हो रहे सर्वे को लेकर तथ्यहीन रिपोर्टिंग का आरोप लगा था. जिसकी सुनवाई बुधवार को जिला जज की अदालत में हुई. जिसमें दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित करते हुए 10 अगस्त की तारीख तय की है.

ज्ञानवापी परिसर में हो रहे सर्वे की मीडिया कवरेज पर मस्जिद पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई है. मस्जिद पक्ष ने जिला जज की अदालत में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि इंटरनेट, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उस साइट के बारे में झूठी और आधारहीन खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जो अभी तक शुरू भी नहीं हुई है. जबकि पूरी टीम की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. जिससे जनता पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।

मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह के वकील मान बहादुर सिंह, सौरभ तिवारी ने मस्जिद पक्ष की मीडिया पर तथ्यात्मक रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मीडिया कोई झूठी खबर नहीं फैला रहा है. चूंकि ये मामला पूरे समाज से जुड़ा है इसलिए हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Related Articles

Back to top button