राष्ट्रीय
राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का आज दोपहर 3 बजे एलान, 24 जुलाई को खत्म हो रहा मौजूदा प्रसिडेंट का कार्यकाल
राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान आज कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग की तरफ से इस बारे में दोपहर 3 बजे घोषणा की जाएगी. संविधान के अनुच्छेद 62 का संदर्भ देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा के सदस्य वोट डाल सकते हैं.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।