मध्य प्रदेश के परमहंसी में त्रिपुर सुंदरी माता की प्रतिमा का चूड़ियों से श्रृंगार
नरसिंहपुर/भोपाल : शारदीय नवरात्र पर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भी माता की प्रतिमा का हर दिन मनोहारी श्रृंगार हो रहा है। गुरुवार को मंदिर के पुजारियों ने माता की प्रतिमा का विभिन्न रंगों की चूड़ियों से श्रृंगार कर गहने पहनाए।
धनवान और सफल बनने के लिए चाणक्य की नीतियों का पालन जरूरी
नवरात्र पर यहां अखंड ज्योति भी जल रही है। जिससे देवी प्रतिमा का दर्शन पूजन करने के लिए विभिन्न स्थानों से लोगों का आना हो रहा है। द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तपोस्थली होने से यहां बाहर से भी लोग पहुंचते हैं। सुबह शाम आरती भी धूमधाम से होती है। नवरात्रि के कारण नर्मदा के घाटों पर भी स्नान करने के लिए कई स्थानों से लोग पहुंच रहे हैं। जिले के सभी प्रमुख घाटों पर सुबह से दोपहर तक लोगों की उपस्थिति हो रही हैं।
बरमान के रेत घाट, सीढ़ी घाट, सतधारा, तेंदूखेड़ा के हीरापुर, ककराघाट,गोटेगांव तहसील क्षेत्र के झांसीघाट, बुधगांव, जमुनिया, सांकल घाट, नरसिंहपुर से लगे महादेव पिपरिया, चिनकी घाट पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceb