डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदला, ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
भुवनेश्वर: मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि डीप डिप्रेशन तेज होकर ‘असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान में बदल गया है। आईएमडी के मुताबिक असानी चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग, भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि असानी चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से दक्षिण-पूर्व दिशा में 970 किमी और ओडिशा के पुरी से दक्षिण-पूर्व दिशा में 1020 किमी की दूरी पर है।
असानी चक्रवात का लैंडफॉल नहीं
असानी चक्रवात के प्रभाव पर आईएमडी वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, उम्मीद है कि यह 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में असानी चक्रवाती तूफान के और तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि असानी चक्रवात के ओडिशा के समुद्र तट से टकराने की कोई संभावना नहीं है। उमाशंकर दास के अनुमान के मुताबिक ओडिशा तट के समानांतर असानी चक्रवात और आगे बढ़ेगा।
8 जिलों में बारिश की आशंका
उन्होंने कहा कि असानी चक्रवात के प्रभाव के कारण 10 मई की शाम से बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है। उमाशंकर दास ने बताया कि ओडिशा के तीन जिलों – गजपति, गंजम और पुरी में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रहने वाले लोगों से सुरक्षा उपाय अपनाने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील के साथ चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि 11 मई को ओडिशा के 5 जिलों – जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, कटक और गंजाम में भारी बारिश होने की आशंका है। आईएमडी, भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि मौसम विभाग ने असानी चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों के लिए जरूरी चेतावनी जारी कर दी है।