टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ओलंपिक क्वालीफाई करने विश्व कप मुकाबलों में भाग लेगी दीपा

नई दिल्ली । भारत की दीपा करमाकर 2020 टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के दावे को मजबूत करने के लिए अगले महीने विश्व कप में भाग लेंगी। दीपा ने पिछले साल नवंबर में जर्मनी के कोटबस में हुए कलात्मक जिमनास्टिक विश्व कप की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। घुटने की चोट से उबरने के बाद यह दीपा की पहली चैम्पियनशिप थी।
रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली यह भारतीय जिमनास्ट 14 से 17 मार्च तक होने वाले बाकू विश्व कप और 20 से 23 मार्च तक होने वाले दोहा विश्व कप में भाग लेगी। दीपा ने कहा, ”इस बार ओलंपिक क्वालीफिकेशन कई तरीकों से होगा जिसमें विश्व कप भी शामिल है। मैं 2020 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अपने मौके को बढ़ाने के लिए सभी संभावित प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहती हूं और पिछले साल जर्मनी में विश्व कप में पदक जीतने के बाद मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है।” मैं इनमें अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाए हूं ताकि ओलंपिक की ओर प्रगति कर सकूं।” ये दोनों प्रतियोगिताएं 2020 ओलंपिक के लिए आठ स्पर्धाओं के क्वालीफायर का हिस्सा हैं जिससे जिमनास्ट अपने शीर्ष तीन स्कोर के आधार पर कट में प्रवेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button