मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस के लिए फीकी रही दीपावली, थैंक गॉड और रामसेतु हुई असफल

मुंबई : वर्ष 2022 की दीपावली को प्रदर्शित हुई फिल्मों को लेकर यह धारणा बनाई गई थी कि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए फिल्म उद्योग को लगातार मिल रही असफलता से निजात दिलाने में सफल होंगी। लेकिन दीपावली के मौके पर प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड ऐसी फिल्में रहीं जो दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में असफल साबित हुई। हालांकि बॉक्स ऑफिस रिपोर्टों को देखा जाए तो अक्षय कुमार की रामसेतु अजय देवगन की थैंक गॉड पर भारी पड़ी है।

अब तक के समाचारों के अनुसार अक्षय कुमार की रामसेतु ने प्रदर्शन के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 38 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है, जबकि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने अब तक के प्रदर्शन में सिर्फ 21.55 करोड़ की कमाई की है।
अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के थैंक गॉड पर बढ़त बनाने का सबसे बड़ा कारण स्क्रीन्स की संख्या रही है। अजय देवगन की फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म के सामने लगभग 60 प्रतिशत स्क्रीन्स ही मिल पाई हैं। वहीं अगर बजट के हिसाब से देखा जाए तो अक्षय कुमार उनसे आगे रहे हैं। उनकी फिल्म को 160 करोड़ के बजट में बनाया गया है जबकि अजय देवगन की फिल्म को मात्र 70 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का अनुमान है कि शनिवार व रविवार दो दिन में जहाँ अक्षय कुमार की फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी वहीं अजय देवगन की फिल्म 30 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी। इन आंकड़ों को देखते हुए यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई हैं। इस वर्ष अजय देवगन की यह दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो अपनी लागत निकालने में कामयाब नहीं हो सकी है और अक्षय कुमार की यह 5वीं ऐसी फिल्म होगी जो असफल हुई है।

Related Articles

Back to top button