फेक डेथ मामले में पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का हुआ दावा, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी जिसमें सूचना दी गई थी कि सर्वाइकल कैंसर ( Cervical cancer) के चलते उनकी मृत्यु हो गई। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि वो और उनके पति एक लीगल बैटल में फंस गए हैं। फैजान अंसारी ( Faizan Ansari) ने पूनम पांडे पर 100 करोड़ रूपए के मानहानि ( Defamation) का दावा किया है।
अंसारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर भी दायर किया है। अंसारी का कहना है कि पूनम पांडे ने कैंसर जैसे रोग के गंभीर मुद्दे पर मजाक किया है। इससे लोग संवेदनहीन हो सकते हैं। आपको बता दें कि पूनम पांडे (Poonam Pandey ) एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
भारत द्वारा 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर वह मीडिया की सुर्खियों में आई थी। पूनम पांडे हमेशा विवादों से घिरी रहीं हैं। 5 नवंबर 2020 को पूनम पांडे को उत्तरी गोवा में सरकारी संपत्ति पर एक न्यूड वीडियो फिल्माने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 18 जनवरी 2022 को, प्रमुख पोर्न फिल्म रैकेटिंग (Porn Film Racket) विवाद घोटाले में शामिल होने का आरोप लगने के बाद, उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा दी गई, जिसमें फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ( सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल थे ।