अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेस्की रेज़नीकोव सस्पेंड, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा- ‘नए नज़रिये’ की जरूरत

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदोमीर जेलेंस्की ने रक्षा मंत्री ओलेस्की रेज़नीकोव को बर्खास्त कर दिया है। अब ओलेक्सी रेजनिकोव की जगह यूक्रेन के राज्य संपत्ति कोष चलाने वाले रुस्तम उमेरोव को यूक्रेन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 500 से ज्यादा दिनों से चल रहे इस युद्ध को नए रक्षा मंत्री उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय को सेना और आम लोगों दोनों के साथ नए दृष्टिकोण और विभिन्न प्रारूपों के तहत बातचीत बढ़ाने की आवश्यकता है।

बता दें कि रेज़नीकोव फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले से मंत्रालय संभाल रहे थे। यूक्रेन के स्टेट प्रॉपर्टी फंड के प्रमुख रूस्तम उमरोव को नया रक्षा मंत्री बनाया गया। ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब रक्षा मंत्रालय में ‘नए नज़रिये’ की जरूरत है। यूक्रेनी मीडिया की अटकलों को मुताबिक़ रेज़नीकोव को ब्रिटेन में यूक्रेन का राजदूत बनाया जा सकता है। 57 साल रेज़नीकोव यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया भर में पहचाने गए।

Related Articles

Back to top button