टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की High Level मीटिंग, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर दिए ये निर्देश
नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जम्मू-कश्मीर में हाल में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि में संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, रक्षा सचिव गिरिधर अरामने और अन्य संबंधित सुरक्षा तथा खुफिया एजैंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया।
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सुरक्षा तथा खुफिया एजैंसियों के बीच तालमेल सुधारने की जरूरत पर जोर दिया। सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।