रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे लखनऊ
लखनऊ। सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री सोमवार अपराह्न 03:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे। अगले दिन 24 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ में शामिल होंगे।
दोपहर 12:30 बजे कैंट दिलकुशा लॉन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे। शाम 5:30 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर चौक में आयोजित काव्य पाठ में हिस्सा लेंगे। 25 दिसंबर को सुबह 10:45 पर लोकभवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
उसके बाद लोक भवन में ही 11:00 से आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12: 15 बजे चौक कुड़िया घाट पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:15 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 1:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।