देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनी हुई है। मंगलवार को बरसात के बाद मलबा आने से देहरादून-मसूरी रूट करीब एक घंटे तक बाधित रहा।
गलोगी पावर हाउस पर पहाड़ से मलबा आने के बाद गाड़ियों की लाइनों से ट्रैफिक जाम लग गया। मसूरी रूट पर करीब तीन किमी लंबा जाम लगने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी।
मलबा आने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा गलोगी पावर हाउस के निकट जेसीबी मशीन लगाई गई है। रूट को खालने का प्रयास किया गया लेकिन लगातार हो रही बारिश से विभाग को काफी परेशानी करनी पड़ी।
कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाने के बाद ट्रैफिक दोबारा शुरू हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।