देहरादून (दस्तक ब्यूरो) : देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम में वर्षों से चली आ रही व्यवस्था को खत्म कर दिया। उन्होंने शहर की स्वच्छता को लेकर बड़ा निर्णय लिया है और निर्णय लेने का आधार ये है कि संबंधित कर्मचारी अपने दायित्वों को पूरा करने में कोताही कर रहे थे। डीएम सविन बंसल ( Savin bansal) ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त को सौंप दी है, जिसे अब तक मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी देखते थे। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अब केवल फॉगिंग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और रोगों से जुड़े मामले ही देखेंगे।
लंबे समय से नगर निगम में स्वास्थ्य अनुभाग में सफाई के कार्य में लगी कम्पनियों से सांठगांठ के आरोप लग रहे थे।आरोप यह था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में कम्पनियों की मनमानी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिलाधिकारी ने इसी नेक्सस को तोड़ते हुए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी से सफाई व्यवस्था का जिम्मा छीन लिया है। उप नगर आयुक्त को आदेश दिए गए हैं कि जो कम्पनी मनमानी कर रही, उसके विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएं।