DELHI: अगले पांच दिन में 20 हजार लोगों की होगी कोरोना जांच…
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान करने के लिए अगले पांच दिन में 20 हजार टेस्ट करने का निर्णय लिया है। यानी 20 अप्रैल तक हर दिन तीन से चार हजार लोगों की जांच की जाएगी। ये लोग अलग-अलग जिलों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के निवासी हैं। मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इस सबंध में हर अस्पताल, जिला प्रशासन और लैब को निर्देश भेजते हुए सैंपल लेने के लिए कहा है। चूंकि दिल्ली में पहले से ही कोरोना वायरस की जांच लैब सीमित हैं। ऐसे में विभाग ने जिलावार लैब की सूची भी जारी की है। सरकारी लैब में क्षमता के अनुरूप सैंपल के लिए जगह नहीं होगी तो उसे तत्काल प्राइवेट लैब भेजा जाएगा। प्राइवेट लैब में सरकार की ओर से भेजे गए सैंपल की कीमत दिल्ली सरकार देगी।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के दौरान 20 अप्रैल तक स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही थी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीते सोमवार हर राज्य को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके थे। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने अगले पांच दिन का यह मास्टर प्लान तैयार किया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में इस वक्त 11 हजार से ज्यादा लोग होम क्वारंटीन हैं। ये सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद क्वारंटीन किए गए। विदेश यात्रा से लौटने वाला एक भी व्यक्ति अब दिल्ली में क्वारंटीन नहीं है। दिल्ली के 16 क्वारंटीन केंद्रों पर 2455 लोग हैं। जबकि 11984 लोग होम क्वारंटीन हैं। ये सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण क्वारंटीन किए गए।
जिला लैब
उत्तरी डॉ. लाल पैथ
उत्तरी पश्चिम डॉ. लाल पैथ
उत्तरी पूर्वी डॉ. लाल पैथ
सेंट्रल गंगाराम अस्पताल
न्यू दिल्ली ऑनक्यूस्ट लैब
दक्षिणी डॉ. डांग लैब
दक्षिणी पूर्वी अपोलो अस्पताल
पूर्वी मैक्स अस्पताल साकेत
शाहदरा मैक्स अस्पताल साकेत
दक्षिण पश्चिम प्रोग्नोसिस लैबोरेटरी
पश्चिमी सिटी एक्सरे एंड स्कैन क्लीनिक प्राइवेट लिमिटेड
-प्राइवेट लैब सैंपल लेकर जांच करती है तो 4500 रुपये उसकी कीमत तय की है।
-अगर सरकार की टीम सैंपल लेकर प्राइवेट लैब में जांच के लिए देती है तो 3500 रुपये प्रति सैंपल सरकार देगी।
-अगर सरकारी टीम सरकार की लैब में जांच के लिए सैंपल भेजती है तो संबंधित लैब को 2200 रुपये दिए जाएंगे।