टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य

Delhi: चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में मैदान में उतरे कांग्रेसी दिग्गज

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब काफी कम दिन बचे हैं। इस कारण सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हैं। इस कड़ी में मटियाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुमेश शौकीन भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। बुधवार को मटियाला विधानसभा क्षेत्र के दीनपुर में सुमेश शौकीन के समर्थन में महापंचायत का आयोजन हुआ। इस पंचायत के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व सांसद व बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रेवाड़ी के मौजूदा विधायक चिरंजीवी राव, राजस्थान से विधायक मुकेश भाकर, बादली विधानसभा क्षेत्र (झज्जर) के विधायक कुलदीप वत्स मौजूद थे।

मुख्य अतिथि हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार के कार्यो का जिक्र करते हुए, मौजूदा सरकार को झूठे वादे करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी झूठे वादे करने वालों को हटाकर विकास कार्य करने वाले प्रत्याशी को मौका दें। इसके बाद रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि आप सब अपने भाई को जीत दिलाते हैं तो आपका हर काम सरलता से होगा। हम सब आपकी सेवा में सदैव कार्यरत रहे हैं और हमेशा रहेंगे।

चुनाव प्रचार आखिरी चरण में कांग्रेसी दिग्गज कहीं पर रोड शो तो कहीं जनसभा को संबोधित कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस कड़ी में तिलक नगर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजौरी गार्डन व तिलक नगर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ-साथ कांग्रेस के शासनकाल में हुए विकास कार्यो की याद दिलाई।

द्वारका विधानसभा क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री नगमा ने लोगों को संबोधित किया। नगमा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ भाषणबाजी से विकास नहीं हो सकता। विकास के लिए काम करना पड़ता है और विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। इसके अलावा इलाके में राज बब्बर व शत्रुघ्न सिन्हा भी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राधिका खेड़ा के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। यह रोड शो सी-4ई, चाणक्य प्लेस, सी-1, सीतापुरी, जीवन पार्क, रामदत्त एंक्लेव सहित कई इलाकों से गुजरा। इस दौरान कार्यकर्ता बाइक और कार पर सवार होकर रोड शो के साथ चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button