दिल्ली

DELHI में 17 साल बाद एेसी धुंध

img_20161104021101NEW DELHI: सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वार्यन्मेंट (CSE) ने गुरुवार को कहा- ‘दिल्ली 17 साल में सबसे घनी धुंध (स्मॉग) का सामना कर रही है। इसे अब इमरजेंसी के तौर पर लिया जाना चाहिए, लोगों को घर के बुजुर्गों और अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करनी चाहिए।’

ग्रीन बॉडी ने दिल्ली सरकार को हेल्थ अलर्ट जारी करने को कहा है। उधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने राजधानी में पॉल्यूशन पर सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
सीएसई ने और क्या कहा…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वार्यन्मेंट (सीएसई) के एयर पॉल्यूशन एंड सस्टेनबल मोबिलिटी टीम की हेड अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा- ‘सांस की प्रॉब्लम और हार्ट डिजीज से परेशान लोगों और बच्चों को इससे बचाने के लिए इमरजेंसी एक्शन की जरूरत है।’
– ‘सरकार को लोगों को घरों में रहने और खुले में एक्सरसाइज से बचने की सलाह देनी चाहिए। साथ ही उसे जाड़े में पॉल्यूशन के सभी सोर्सेज को कंट्रोल करने के लिए इमरजेंसी एक्शन लेना चाहिए।’
सिर्फ 300 से 400 मीटर रही विजिबिलिटी
– इंडियन मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा- ‘दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 नवंबर को 17 साल की सबसे घनी धुंध रही। इस दौरान विजिबिलिटी महज 300 से 400 मीटर रही।’
– ‘सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक एयरपोर्ट पर सबसे कम विजिबिलिटी दर्ज की गई।’ 
– ‘दिवाली के बाद से ही विजिबिलिटी घटनी शुरू हो गई थी। फेस्टिवल के अगले दिन 30 अक्टूबर को यह 800 से 1200 मीटर रही थी।’
– ‘पॉल्यूशन के अन्य सोर्सेज के साथ ही वेदर से जुड़े फैक्टर्स की वजह से ही विजिबिलिटी इस लेवेल तक गिरी।’
दिवाली के बाद काफी बढ़ गया पॉल्यूशन
– सीएसई की एनालिसिस के मुताबिक, दिवाली के दिन भी उतना पॉल्यूशन नहीं था, जितना उसके बाद देखा जा रहा है। 
– ‘दिवाली के बाद पॉल्यूशन के लेवेल को देखने से यह पता चलता है कि शहर में विषैली धुंध का लेवेल बहुत ज्यादा बढ़ गया है।’ 
– ‘दिवाली के दिन के मुकाबले 2 नवंबर को हवा में पर्टिकुलेट मैटर 2 का लेवेल 62.7% रहा।’
 

Related Articles

Back to top button