दिल्लीराज्य

दिल्लीः ईवी चलाने वालों को बड़ा तोहफा, दोपहर 12 से 3.00 के बीच फ्री में चार्ज कर सकेंगे अपनी गाड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में रहने वाले लोग एक जून (June 1 ) से राष्ट्रीय राजधानी (national capital) के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन (More than 40 public charging stations) पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी (ईवी) फ्री में चार्ज (Free charge electric vehicle (EV)) कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

दोपहर के समय ईवी निशुल्क चार्ज करने की पहल की शुरुआत ईवी चार्जिंग स्टार्टअप इलेक्ट्रिवा ने की है, जिसने तीनों नगर निगमों के साथ भागीदारी कर दिल्ली में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इसके अलावा, इन चार्जिंग स्टेशन पर सुबह और शाम के समय गाड़ी चार्ज की प्रति यूनिट दर 10 रुपये रखी गई है। इलेक्ट्रिवा के संस्थापक सुमित धनुका ने कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली में प्रत्येक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत हो जाएगी कम
इसके अलावा हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि टेक्नोलॉजी और ग्रीन फ्यूल के इस्तेमाल में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत अगले दो वर्षों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर हो जाएंगी। गडकरी ने बताया था कि मैं अधिकतम 2 वर्षों के भीतर कह सकता हूं, इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा के समान होगी। लिथियम-आयन बैटरी की कीमतें कम हो रही हैं। हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी की इस केमिस्ट्री को डेवल्प कर रहे हैं । अगर पेट्रोल, आप 100 रुपये खर्च कर रहे हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहन पर आप 10 रुपये (उपयोग करने के लिए) खर्च करेंगे।

Related Articles

Back to top button