Delhi blast New CCTV Footage: दिल्ली ब्लास्ट का नया फुटेज आया सामने, 3 सेकंड में दिखा दिल दहलाने वाला मंजर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट का नया और चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में लाल किले के पास चांदनी चौक इलाके की घटना का वीडियो सामने आया है, जहां चलती गाड़ियों के बीच अचानक एक कार में बम फटा। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कैद हुए इस फुटेज में धमाके का खौफनाक मंजर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
फुटेज में कैद हुआ पूरी घटनाक्रम
सामने आए वीडियो में साफ दिखता है कि घटना शाम लगभग 6 बजकर 50 मिनट की है। उस समय लाल किले के आसपास के इलाके में भीड़भाड़ और गाड़ियों की सामान्य आवाजाही थी। उसी समय i20 कार पार्किंग से निकलकर सड़क पर आती है और अचानक एक जोरदार धमाके के साथ फट जाती है। फुटेज में कार की धमाके से ठीक पहले की हरकतें और आसपास का माहौल स्पष्ट रूप से कैद हुआ है। यह दृश्य दिखाता है कि किस तरह चलती और खड़ी गाड़ियों के बीच यह भयावह विस्फोट हुआ, जिसने इलाके में दहशत पैदा कर दी।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम के चार विंडो वाले कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों को जांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुराग दिया है। यह फुटेज न केवल घटना के समय की पुष्टि करता है, बल्कि उस क्षणिक और भयानक मंजर को भी दिखाता है जब यह धमाका हुआ था। सुरक्षा एजेंसियां अब इस फुटेज की मदद से कार की हरकत और विस्फोट के कारणों की गहन जांच कर रही हैं।



