स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा. दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मेंबर इस लीग के बाकी मुकाबलों में खेलने के लिए यूएई पहुंचे. दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई में पहुंचे प्लेयर्स की फोटो मीडिया के साथ शेयर की हैं. फ्रेंचाइजी के अनुसार, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, ऑल राउंडर ललित यादव और घरेलू प्लेयर लुकमान मेरीवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, रिपल पटेल और विष्णु विनोद दुबई पहुंच गए हैं.
ये प्लेयर अब बीसीसीआई और आईपीएल के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स 22 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ अभी कुछ घरेलू क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ ही दुबई आ गये है. टीम के बांकी खिलाड़ी अपने अलग-अलग इंटरनेशनल दौरों को खत्म करने के बाद जुड़ेंगे. आईपीएल 2021 के पहले फेज में टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत इस टाइम इंग्लैंड में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
ये भी पढ़े : दुबई में आईपीएल से पहले शुरू हुई श्रेयस अय्यर की प्रैक्टिस
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही यूएई में हैं. वो दुबई में प्रैक्टिस कर रहे हैं. पंत की कप्तानी ने टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और आईपीएल के पोस्टपोन होने से पहले वो प्वॉइंट टेबल में टॉप पर थी. अय्यर की वापसी के बाद टीम की कप्तानी को लेकर दिल्ली के मैनेजमेंट ने कोई फैसला नहीं लिया है.