स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स घर जैसी टीम : उमेश यादव

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के आगाज में अब अधिक टाइम नहीं बचा है. सात दिनों के आइसोलेशन में रहने के बाद उमेश यादव 9 अप्रैल से शुरू हो रही आईपीएल लीग में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में जाने पहचाने चेहरों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्ध है. दिल्ली टीम के साथ अपने आईपीएल करियर शुरू करने वाले 33 साल के उमेश यादव इस टीम में लौटे है.

उमेश को फरवरी की नीलामी में उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उन्होंने बोला कि, एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के बाद मैदान पर उतरना और प्लेयर्स के साथ कुछ टाइम बिताना अच्छा रहा.

मैं गेंद थामने पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैं टीम के लिए निश्चित तौर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा और हर दिन अपने खेल में निखार लाने की कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़े : दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे उमेश यादव, और किसी ने नहीं लगाई बोली

उमेश ने आईपीएल में 121 मुकाबलों में 119 विकेट झटके हैं. उन्होंने बोला कि दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में उन्हें घर जैसा रहा है. उन्होंने बोला कि, मैंने दिल्ली टीम की ओर से अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था, इसलिए दिल्ली टीम मुझे घर जैसी लगती है. मैं पिछले कुछ टाइम से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स के साथ खेलता रहा हूं. ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं किसी नई टीम से जुड़ा हूं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button