उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

दिल्ली: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, लगातार 7वें दिन 300 से ज्यादा मौतें, 1,689 बेड्स खाली

दिल्ली, 29 अप्रैल 2021, (दस्तक टाइम्स) : कोरोना का कहर राजधानी दिल्ली पर लगातार जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दूसरी ओर अस्पतालों की स्थिति भी बेहतर नहीं हुई है, मरीजों को अभी भी बेड्स और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 368 मौतें दर्ज की गई।

24 घंटे में कुल केस: 25,986


 24
घंटे में कुल मौत: 368


 
कुल केस: 10,53,701


कुल मौत: 14,616


एक्टिव केस: 99,752

ये लगातार सातवां दिन है, जब दिल्ली में 300 से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को दिल्ली में 381 मौतें दर्ज की गई थीं, जो सबसे अधिक आंकड़ा था। वहीं, दिल्ली हर रोज औसतन करीब 25 हजार कोरोना के केस दर्ज कर रहा है। हालांकि, बीते दिन सामने आए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी भी दिखी। दरअसल, 28 अप्रैल को जारी की गई बुलेटिन में मौत का कुल आंकड़ा 14,616 दिखाया गया है। जबकि 27 अप्रैल को जो बुलेटिन आई थी, उसमें कुल मौतों का आंकड़ा 15,009 था। ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है। दिल्ली में बेड्स और ऑक्सीजन का संकट लगातार जारी है। बीते दिन भी दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर सुनवाई हुई, जहां दिल्ली सरकार ने अपनी ओर से एक प्लान पेश किया। कई अस्पतालों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है कि ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई ना होने से कई मुश्किलें हो सकती हैं। ऐसे में ऑक्सीजन संकट को लेकर भी दिल्ली पर नज़र बनी रहेगी। दिल्ली में बेड्स को लेकर भी हाहाकार मचा है। राजधानी में अभी 1689 ऑक्सीजन बेड्स खाली पड़े हैं, जबकि सिर्फ 14 ही आईसीयू बेड्स खाली हैं।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button