टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराजनीतिराज्य
Delhi Coronavirus: शाह के हस्तक्षेप के बाद बनी योजना, 6 जुलाई तक होगी हर घर की स्क्रीनिंग
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के प्रत्येक घर को आगामी 6 जुलाई तक स्क्रीन करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। दिल्ली में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली का हर घर स्क्रीन किया जाएगा। इस योजना के बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के सभी घरों की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी। इसके बाद अगले महीने की 6 जुलाई तक दिल्ली के हर एक घर को स्क्रीन करने की योजना है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अमित शाह के साथ हुई अधिकारियों और सीएम केजरीवाल की बैठक में नए कोविड रेस्पांस प्लान पर सहमति बनी थी।
दिल्ली में होंगे ये अहम बदलाव
- दिल्ली के सभी 11 जिलों में अब जिला स्तर पर एक सख्त मॉनिटरिंग प्लान लागू होगा।
- प्रत्येक व्यक्ति के फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा, इसकी जिम्मेदारी जिला स्तर पर अधिकारी-कर्मचारी उठाएंगे। इसका मकसद कॉन्टैक्स ट्रेसिंग को और सख्त बनाना है।
- शारीरिक दूरी का नियम हर हाल में अनिवार्य होगा, इस नियम का उल्लंघन करने पर सख्ती होगी।
- मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दिल्ली पुलिस ने नियम तोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाना शुरू कर दिया है।
- कंटेनमेंट जोन में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये नजर रखने को योजना तैयार की है। कई जगहों पर अमल भी शुरू हो गया है।
- कंटेनमेंट जोन में रैपिड ऐंटीजेन टेस्टिंग होगी। इसमें 30 मिनट के भीतर रिपोर्ट आ जाती है।
- घनी आबादी में मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर भेजने का इंतजाम किया जाएगा।
- दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे की भी तैयारी है ताकि ये पता लग सके कि वायरस किस हद तक फैला है।
- 27 जून से शुरू होने वाले इस सर्वे का नतीजा 10 जुलाई को सामने आएगा।