टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य

Delhi Election: कड़ी सुरक्षा में रखी गई EVM, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

नई दिल्ली: करीब एक माह की गहमागहमी के बाद शनिवार को दिल्ली का विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। मतदान के बाद शनिवार देर रात तक सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जीपीएस लगे वाहनों से स्ट्रांग रूम पहुंचा दिया गया। इस दौरान वाहनों के आगे-पीछे सुरक्षा वाहन भी रहे।

दक्षिणी दिल्ली की विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए अगस्त क्रांति मार्ग, सिरीफोर्ट स्थित जीजीबाई महिला आइटीआइ, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मीराबाइ प्रौद्योगिकी संस्थान व ओखला स्थित जीबीपीआइटी में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। ईवीएम व वीवीपैट को विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से रखा गया है। वहीं, इनकी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। अब मंगलवार को मतगणना के दौरान ईवीएम खोली जाएंगी। चुनाव आयोग ने इन ईवीएम को डबल लॉक लगाकर उन्हें सील किया है।

अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि इनकी सुरक्षा में कोई जोखिम न रह सके। दक्षिणी दिल्ली की सभी विधानसभाओं में इस्तेमाल की गई ईवीएम विधानसभावार ही रखी गई हैं ताकि मतगणना के दौरान कोई समस्या न आए। इस बीच जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा भी लिया।

Related Articles

Back to top button