दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार घर पर ही सेवाओं की आपूर्ति योजना को सुदृढ़ करेगी और अपने अस्पतालों में 6,800 नए बिस्तर बढ़ाएगी। मयूर विहार फेज-एक फ्लाईओवर पर क्लोवरलीफ रैम्प, सर्विस रोड और साइकिल मार्ग का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बारापुला परियोजना अगले डेढ़ साल में पूरी हो जाएगी।
केजरीवाल के अनुसार मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचआईएमएस) के लिए एक निजी कंपनी को 130 करोड़ रुपये की निविदा जारी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लोगों को अब अस्पतालों में लंबी क़तारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घर पर सेवाओं की आपूर्ति योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए निविदा जारी कर सरकार दो ‘वेंडर’ काम पर रखेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मौजूदा समय में 10,000 बिस्तर हैं। अगले छह महीने में इनमें 70 फ़ीसदी की वृद्धि कर 6,800 बिस्तर और जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है और सरकार इस पर करीबी निगाह रख रही है।