टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

समलैंगिक शादियों के मामले में सुनवाई 8 अप्रैल के लिए टली

समलैंगिक शादियों के मामले में सुनवाई 8 अप्रैल के लिए टली

नई दिल्ली: समलैंगिक शादियों को हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि इस मामले में दायर सभी याचिकाओं पर आज जवाब दाखिल कर दिया जाएगा। राजीव सहाय एंडलॉ की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज इस मामले में दिल्ली सरकार को भी पक्षकार बनाने की इजाजत दी। अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया के वे केंद्र सरकार के हलफनामे पर दो हफ्ते के अंदर प्रत्युतर दाखिल करें। 19 नवंबर, 2020 को कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। 14 सितंबर, 2020 की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादियों को हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका का विरोध किया था। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि हमारी कानूनी प्रणाली, समाज और संस्कृति समलैंगिक जोड़ों के बीच विवाह की मान्यता नहीं देता है।

वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा ने कहा

याचिका अभिजीत अय्यर मित्रा ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओऱ से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा ने कहा है कि हिन्दू मैरिज एक्ट की धारा 5 में समलैंगिक और विपरीत लिंग के जोड़ों में कोई अंतर नहीं बताया गया है। याचिका में संविधान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि कानून एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को एक जोड़े के रूप में नहीं देखता है। एलजीबीटी समुदाय के सदस्य अपनी इच्छा वाले व्यक्ति से शादी करने की इच्छा को दबाकर रह जाते हैं। उन्हें अपनी इच्छा के मुताबिक शादी का विकल्प नहीं देना उनके साथ भेदभाव करता है।

बराबर अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए

याचिका में कहा गया है कि समलैंगिक जोड़ों को भी विपरीत लिंग वाले जोड़ों के बराबर अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि हिन्दू मैरिज एक्ट की धारा 5 के तहत ऐसा कहीं उल्लेख नहीं है कि हिन्दू पुरुष की शादी हिन्दू महिला से ही हो सकता है। इसमें कहा गया है कि किसी दो हिन्दू के बीच शादी हो सकती है।समलैंगिक शादियों पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भी कोई रोक नहीं है लेकिन समलैंगिक शादियों के मामले में दिल्ली समेत देशभर में कहीं ऐसा नहीं होता है।

याचिका में कहा गया

ये एक निर्विवाद तथ्य है कि शादी करने का अधिकार जीवन के अधिकार की संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आता है। शादी करने के अधिकार को मानवाधिकार चार्टर में भी जिक्र किया गया है। यह एक सार्वभौम अधिकार है और ये अधिकार हर किसी को मिलना चाहिए, भले ही वह समलैंगिक हो या नहीं। लैंगिक आधार पर शादी की अनुमति नहीं देना समलैंगिक लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढ़े:— अभिव्यक्ति’ को सलाखें नहीं ‘आजादी’ चाहिए ? – Dastak Times 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button