फाइनल में पहुंचने के लिए आज दिल्ली-हैदराबाद का होगा आमना-सामना
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला हो आज तब हो जायेगा जब अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 2 का मैच होगा. वॉर्नर अगले दो मुकाबले जीत गए तो आईपीएल में सबसे कम अनुभव रखने वाले प्लेयर्स के साथ जीत हासिल करने वाली टीम हो जायेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चिंता का सबब है.
शिखर धवन (15 मुकाबलों में 525) ही चले जबकि पृथ्वी शॉ (13 मुकाबलों से 228) फ्लॉप राजे. अजिंक्य रहाणे (7 मुकाबलों में 111) ने अभी तक केवल एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ओपनर बल्लेबाजों बिना रन बनाकर आउट होने से परेशान हैं. आईपीएल में 9 बार ऐसा हुआ है जब धवन चार, शॉ तीन और रहाणे दो बार ऐसे आउट हुए थे.
इससे पिछले चार मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की और शुरुआती मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करनेके बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचते-पहुंचते लय बिगड़ गयी. हैदराबाद की वापसी का क्रेडिट कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है. दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती 9 में से 7 जीत चुकी है और पिछले छह मुकाबलों में पांच में हार चुकी है.
आज के मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर पहली बार फाइनल में आना चाहेंगे तो हैदराबाद की 2016 के बाद फिर से विजेता बनाने पर निगाह होगी. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 2 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से होगा. इसकी विजेता टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रवीण दूबे।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।