दिल्ली शराब घोटाला: ED का बड़ा एक्शन, YSRCP सांसद का बेटा गिरफ्तार
नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार ED ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को आज गिरफ्तार कर लिया है। जी हां आज दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला मामले में ED ने एक और गिरफ्तारी की है। ED ने YSR कांग्रेस पार्टी के ओंगोले से सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी (Magunta Raghava Reddy) को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार उन पर इस कथित घोटाले में एक बड़ी भूमिका निभाने या होने का संदेह है। ऐसी भी खबर है कि कि मगुंटा राघव रेड्डी ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना को तैयार करने और फिर उससे अनुचित लाभ हासिल करने में भी अपनी एक बड़ी भूमिका निभाई।
जानकारी को कि, कुछ दिनों पहले ED ने अपनी दूसरी चार्जशीट में कथित तौर पर कहा था कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ राघव रेड्डी भी इंडोस्पिरिट का वास्तविक मालिक है। इतना ही नहीं कथित तौर पर कविता ने शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के जरिये अपनी हिस्सेदारी को नियंत्रित किया करती थी। इस गैरकानूनी कृत्य में उनका साथ देने वाले व्यवसायी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली ऊथा गौतम और समीर महेंद्रू को CBI ने बीते साल ही चार्जशीट में आरोपी बनाया था।